महिलाओ के सम्मान , समानता और सुरक्षा हेतु बनाया गया मानव श्रृंखला और किया गया सभा।
लोक चेतना समिति, चिरईगांव वाराणसी के सहयोग से महिला चेतना समिति और किशोरी चेतना समिति के नेतृत्व में पिछले 25 नवम्बर से लगातार वाराणसी और जौनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला हिंसा के विरोध में स्थानीय स्तर पर रैली,सभा,कैन्डिल मार्च, सायकिल रैली,मौन जुलूस,मसाल जुलूस,काली पट्टी बांधकर कार्यक्रम कर लोगों को महिलाओं और लड़कियों के सम्मान व अधिकार के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।आज मानवाधिकार के अवसर जौनपुर के रत्नूपुर वाराणसी के चौबेपुर चौराहा, चोलापुर बाज़ार, जल्हुपुर बाज़ार, धरसौना बाज़ार, रोहनिया बाज़ार, बच्छाव बाज़ार में मौन मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के एवं महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा के समापन के अवसर पर आयोजित किया गया । वर्तमान समय में बच्चियों एवं महिलाओं पर हो रही हिंसा के विरोध महिला संगठन की बहनों, गांव की लड़कियों, मजदूरों, किसानों, छात्र-छात्राओं द्वारा महिला हिंसा के विरोध में मानव श्रृंखला बनाया गया जिसमे हजारों लोगो की भागीदारी रही |आप सभी को मालूम है कि भारत को आजाद हुए 73 साल हो गए और 21वीं सदी चल रही है महिलाओं को संविधान में बराबर का अधिकार मिला है, शिक्षा के क्षेत्र महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन पितृ सत्तात्मक सोच और सामाजिक व्यवस्था के चलते महिलाओ के साथ लगातार हिंसा हों रहा है। हिंसा रुप बेहद खौफनाक होता जा रहा है हमारे समाज में बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म , यौन उत्पीडन, जलाकर मारना जैसी अनेको प्रकार की हिंसा होती है ।हमारे संविधान और कानून में महिलाओं के अधिकार और सम्मान को लेकर के बहुत ही महत्वपूर्ण और कठोर कानून बनाए गए हैं , इस को मूर्त रूप देने के लिए समाज के सभी लोगों को अपने सोच में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है ।पुरुषो को आज की नारी को देखने का नजरिया बदलना होगा और खुद के बराबर समझने की आवश्कता है .पितृसत्तात्मक सोच को जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है, तभी समाज में बदलाव संभव होगा। ठोस कानून होते हुए भी भारत में बड़े पैमाने पर महिला हिंसा होने का मतलब है हम उन्हें लागु करने में असफल है , और हमारी सामाजिक सोच में कोई बदलाव नहीं हो पा रहा है। इसलिए सभी लोग अपने सोच में बदलाव लाना जरूरी है तभी हिंसा पर रोक लगेगा।
इस मौके पर सभी जगह पर स्थानिय लोगों की भागीदारी रही.....